Site icon Khabribox

पिथौरागढ: युवक पर ग्रामीण ने किया हमला, काट डाला हाथ, हल्द्वानी रेफर

पिथौरागढ़ के जिला मुख्यालय से आठ किमी. दूर रियांसी गांव में एक घटना हुई है। जहां एक ग्रामीण ने खुंकरी से गांव के युवक पर हमला कर दिया। जिसमें ग्रामीण ने युवक के सिर पर हमला किया और हाथ काटकर अलग कर दिया।

ग्रामीण ने युवक पर किया हमला-

जानकारी के अनुसार यह घटना देर रात पौने नौ बजे की है। जब पुरानी रंजिश को लेकर नवीन सिंह खड़ायत ने गांव के ही ललित सिंह खड़ायत पर हमला कर दिया। गंभीर हालत मेंललित सिंह खड़ायत को हल्द्वानी रेफर किया गया है। वही आरोपित ग्रामीण पर हत्या के प्रयास के तहत धारा 307 और 326 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Exit mobile version