Site icon Khabribox

पिथौरागढ़: पोस्टल बैलेट वाले वायरल वीडियो से कांग्रेस में हडकंप

पिथौरागढ़ के डीडीहाट विधानसभा चुनाव को लेकर पोस्टल बैलेट मतदान में एक व्यक्ति द्वारा 10 से अधिक मतदान करने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कार्यकर्ताओं ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर जल्द कार्यवाही करने की मांग की है।

कार्यकर्ताओं ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा:

पिथौरागढ़ में डीडीहाट के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप पाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम डॉ.आशीष कुमार चौहान,डीडीहाट आरओ अनुराग आर्या के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा। कहा कि डीडीहाट विधानसभा चुनाव को लेकर सेना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

वोटों को रद्द करने की मांग:

जिसमें एक व्यक्ति द्वारा पोस्टल बैलेट से वोट दिया जा रहा है। एक ही व्यक्ति द्वारा पोस्टल बैलेट में मतदान किया जा रहा है। कांग्रेस ने वीडियो की जांच कर वोटों को रद्द करने की मांग की है।

2017 का विधानसभा चुनाव नहीं भूल पा रहे कांग्रेसी:

पोस्टल बैलेट मतदान कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पिथौरागढ़ व डीडीहाट में हार का सामना करना पड़ा था। जिसमें पोस्टल बैलेट से पड़े मतदान की अहम भूमिका रही। कांग्रेस इस बार उस भूल को दोहराने की स्थिति में नहीं है। कांग्रेस ने निष्पक्ष पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की मांग की है।

अनुराग आर्या,आरओ डीडीहाट का बयान:

वीडियो के संबध में जानकारी मिली है। जिसमें एक व्यक्ति द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान किया जा रहा है। मामला गंभीर है इसको लेकर प्रशासन व शासन को इस संबध में अवगत कराया जा चुका है। जल्द एफआईआर दर्ज की की जाएगी।

मौजूद कार्यकर्ता:

इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता चंचल बोरा,अजय अवस्थी,चंचल चौहान,कमलदीप बिष्ट मौजूद रहे।

Exit mobile version