Site icon Khabribox

पिथौरागढ़: 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से युवक की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाला गया शव

आज दिनाँक- 09 दिसम्बर 2021 की प्रातः थाना नाचनी क्षेत्र के ग्राम- धामी गाँव के प्रधान द्वारा फोन के माध्यम से थाना नाचनी को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति, खड़क सिंह पुत्र श्री केशर सिंह, निवासी ग्राम/ पोस्ट धामी गाँव, थाना नाचनी तहसील बंगापानी जनपद पिथौरागढ़ उम्र 27 वर्ष की रात में खाई में गिरने से मृत्यु हो गई है । उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष नाचनी, श्री हेम चन्द्र पंत मय हमराही पुलिस बल व आपदा उपकरणों सहित तत्काल घटनास्थल को रवाना हुए ।

100 मीटर नीचे दुर्गम स्थान पर पड़ा हुआ था शव

घटनास्थल पर पहुँचकर देखा तो मृतक खड़क सिंह उपरोक्त का शव ग्राम धामी गाँव में मेलिया गधेरा खाई में लगभग 100 मीटर नीचे दुर्गम स्थान पर पड़ा हुआ था, जिसे पुलिसकर्मियों तथा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकालकर लाया गया तथा परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भरने की कार्यवाही की गई । पंचायतनामा के बाद मृतक उपरोक्त के शव को सील सर्व मोहर कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भिजवाया गया ।

पुलिस टीम का विवरण

थानाध्यक्ष श्री हेम चंद्र पंत, उ0नि0 वि0श्रे0 श्री रविन्द्र पांगती, कानि गोविंद भट्ट, HG महेश सिंह शामिल रहे ।

Exit mobile version