रूस के मेनजेलिंस्क में रविवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 21 पैराशूट डाइवर्स सहित 23 लोग सवार थे।जिसमें से 16 लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई जबकि 7 लोगों को बचा लिया गया है। रूसी समाचार एजेंसी तास ने इसकी जानकारी दी है।
पैराशूट डाइवर्स को ले जा रहा था विमान
तास की रिपोर्ट के मुताबिक, आपात स्थिति मंत्रालय ने कहा कि पैराशूट डाइवर्स को ले जा रहा एक विमान रविवार को मध्य रूस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 16 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसका स्वामित्व एक एयरो क्लब के पास था। विमान के मलबे तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। विमान में सवार लोगों को बचाने के लिए एमआई-8 हेलिकॉप्टर को लगाया गया है। हेलिकॉप्टर में सवार बचावकर्मी विमान तक पहुंच रहे हैं। इससे पहले शनिवार को बोलीविया वायुसेना का एक विमान देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में अमेजन वन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। बेनी प्रांत की पुलिस के मुताबिक, विमान में सवार दो सैन्य पायलटों और चार असैन्य नागरिकों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई थी। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।