Site icon Khabribox

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बलढौटी में चलाया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आज बलढौटी मैं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । भाजयुमो द्वारा समय- समय पर वृक्षारोपण अभियान चलाकर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया  जा रहा है ।

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने इस अवसर पर यह कहा

इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा पूरे प्रदेश भर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का कार्य किया जा रहा है, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा कोविड काल में भी आम जनमानस की सहायता के उद्देश्य से प्रशंसनीय कार्य किए गए।

इस अवसर पर यह लोग रहे उपस्थित

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री श्री बिशन सिंह चुफाल, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान,भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, भाजपा  जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, भाजयुमो जिला महामंत्री सौरभ वर्मा, जिला मंत्री पुष्कर कनवाल, विभाग संयोजक मनीष बिष्ट,नगर अध्यक्ष अर्जुन बिष्ट, निखिल टम्टा आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version