April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

तीनों कृषि कानूनों को लेकर बोले पीएम मोदी मैं क्षमा चाहता हूँ

कृषि कानूनों को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है । पीएम मोदी ने कृषि कानून को वापस लेने का निर्णय किया है ।

तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूं कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है ।  इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे ।

पीएम मोदी ने मांगी क्षमा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह  कहा कि मैं क्षमा चाहता हूं कि तीन कृषि कानून को मैं समझा नहीं सका । इसलिए केंद्र सरकार ने तीनों कानून को वापस लेने का फैसला लिया है ।  इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के कोने-कोने में कोटि-कोटि किसानों ने, अनेक किसान संगठनों ने, इसका स्वागत किया, समर्थन किया ।  मैं आज उन सभी का बहुत आभारी हूं।  बरसों से ये मांग देश के किसान, देश के कृषि विशेषज्ञ, देश के किसान संगठन लगातार कर रहे थे ।  पहले भी कई सरकारों ने इस पर मंथन किया था । इस बार भी संसद में चर्चा हुई, मंथन हुआ और ये कानून लाए गए ।