March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पीएम मोदी आज शाम संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा का 76वां सत्र जारी है।

पाकिस्तान से अवैध रूप से कब्जा किये गये सभी क्षेत्रों को तुरंत खाली करने को कहा

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन में प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा से भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग थे, हैं और रहेंगे। इसमें वह क्षेत्र भी शामिल है जो पाकिस्तान के गैर कानूनी कब्जे में है। प्रथम सचिव पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कश्मीर पर की गई टिप्पणी का जवाब दे रही थीं। उन्होंने पाकिस्तान से अवैध रूप से कब्जा किये गये सभी क्षेत्रों को तुरंत खाली करने को कहा।

प्रमुख मुद्दों की समीक्षा उपलब्ध कराता है

संयुक्त राष्ट्र महासभा संयुक्त राष्ट्र की प्रमुख नीति निर्धारक संस्था है। यह महासभा के 76वें सत्र में और अनेक उच्चस्तरीय बैठकों में विचार किए जाने वाले प्रमुख मुद्दों की समीक्षा उपलब्ध कराता है। विचार-विमर्श में सौ से अधिक विश्व नेता भाग ले रहे हैं, जिनमें अमरीका के राष्ट्रपति जो. बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं।