Site icon Khabribox

अल्मोड़ा बस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सल्ट में मार्चुला के पास बीते कल सोमवार को एक यात्री बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई घायल‌ हो गये।

पीएम ने की घोषणा

जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के सल्ट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यह घटना सोमवार सुबह 7:30 से 8 बजे के बीच की बताई गई।  जिसमें 36 यात्रियों की मौत हो गई। घायलों का इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुर्घटना को लेकर जानकारी ली है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। पीएम मोदी ने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को 2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं, बस हादसे में घायल व्यक्तियों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि दिए जाने का ऐलान किया है।

Exit mobile version