Site icon Khabribox

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का बड़ा बयान- जरुरत पड़ी तो तालिबान के साथ मिलकर करेंगे काम

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद जहाँ दुनिया भर के कई बड़े देश तालिबान के कब्जे को गलत ठहरा रहे हैं लेकिन खुल कर तालिबान के विपक्ष में कोई भी नहीं बोलना चाहता है। इसी बीच इस मुद्दे पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वो तालिबान के साथ भी काम करने को तैयार हैं।

ब्रिटिश विदेश मंत्री डोमिनिक भी हुए थे आलोचनाओं के शिकार

इससे पहले काबुल के हालात को लेकर ब्रिटिश विदेश मंत्री डोमिनिक भी आलोचनाओं के शिकार हो गए हैं। इसके बाद अब बोरिस जॉनसन ने अपनी सरकार के विदेश मंत्री का भी पक्ष लेते हुए उनका भी बचाव करने की कोशिश की है।

प्रधानमंत्री बोरिस ने कहा कि मैं लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अफगानिस्तान के हालात का हल निकलने के लिए हम राजनयिक प्रयास कर रहे हैं। और इसके लिए अगर आवश्यक्ता पड़ी तो तालिबान के साथ काम भी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि काबुल एयरपोर्ट के हालात अब सुधर रहे हैं और सरकार ने बीते शनिवार से अब तक 1615 लोगों को सुरक्षित अफगानिस्तान से बाहर निकाला दिया है।

Exit mobile version