हिंदू धर्मगुरु कालीचरण महाराज अन्य के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। रविवार को रायपुर में धर्म संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें महात्मा गांधी पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी और नाथूराम गोडसे की प्रशंसा की थी।
महात्मा गांधी के लिए बोले थे अपमानजनक शब्द-
इस कार्यक्रम में संत कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को सही ठहराया। जिस पर रायपुर के पूर्व मेयर कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे की शिकायत पर पुलिस ने टिकरापारा थाने में आईपीसी की धारा 505(2), 294 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।