Site icon Khabribox

प्रतीक्षा ने जीता मिसेज उत्तराखंड 2021 का खिताब, सुहाना के सिर सजा मिस नॉर्थ इंडिया 2021 का ताज

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां देहरादून में सोमवार को क्लेमेंटटाउन स्थित एक रेस्टोरेंट में हिमालयन बज की ओर सेमिस नॉर्थ इंडिया 2021 और मिसेज उत्तराखंड 2021 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया।

इनके सिर सजा ताज-

जिसमें शिमला की सुहाना लेतका ने मिस नॉर्थ इंडिया 2021 का खिताब जीता। वही देहरादून की हिमांशी वर्मा रनर अप और कोटद्वार की उपासना बिष्ट तीसरे स्थान पर रही। इसके साथ ही मिसेज उत्तराखंड प्रतियोगिता में प्रतीक्षा ने मिसेज उत्तराखंड 2021 का खिताब जीता। अंकिता को फर्स्ट रनर अप और पारुल सरदाना सेकेंड रनर अप रही। वही बीना सिंह मॉडल ऑफ द ईयर और अमीषा राणा हिमालयन बज दिवा से नवाजी गयी। मिसेज बॉलीवुड का ताज पारुल आर्या के सिर सजा। नेहा सिंह के सिर मिसेज कंजेनियलिटी का ताज सजा।

Exit mobile version