Site icon Khabribox

100 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पार होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैक्सीन निर्माताओं से की ख़ास मुलाक़ात

भारत ने हाल ही में 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन टीकों को लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। चीन के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाला भारत दूसरा देश है। भारत ने ये उपलब्धि 278 दिन में हासिल की है। जिसके बाद शनिवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 भारतीय वैक्सीन निर्माताओं से मुलाकात की। इस मीटिंग में सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला भी शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक यह मीटिंग शनिवार शाम चार बजे लोक कल्याण मार्ग पर स्थित पीएम आवास पर हुई। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीन पवार भी मौजूद रहीं।

टीकों को लेकर शोध सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान टीकों को लेकर शोध सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।प्रधानमंत्री से इस मुलाकात में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, भारत बायोटेक, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, जाइडस कैडिला, बॉयोलॉजिकल ई, जेन्नोवा बायोफार्मा और पैनेसिया बायोटेक के प्रतिनिधि मौजूद थे।

दुनिया का सबसे सस्ता टीका भारत में हुआ विकसित

सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस पूनावाला ने कहा कि उनके मन में इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि प्रधानमंत्री ने अगर स्वास्थ्य मंत्रालय का नेतृत्व ना किया होता तो आज भारत टीकों की 100 करोड़ खुराक नहीं उपलब्ध करा पाता। जब वह पिछले साल नवंबर में पुणे आए थे तो मैंने उन्हें आश्वस्त किया था कि टीकों के मामले में हम भारत को आत्मनिर्भर बनाएंगे और दुनिया का सबसे सस्ता टीका विकसित करेंगे। आज वह बहुत खुश थे कि उस आश्वासन को हमने पूरा किया है।

Exit mobile version