Site icon Khabribox

30 नवंबर को समाप्त हो जाएगी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

कोरोना संक्रमण के दौरान जरूरतमंदों को राहत देने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगी। कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगने पर केंद्र सरकार ने पिछले साल इस योजना की शुरूआत की थी। इस अन्न योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में प्रति व्यक्ति 5 किलो की दर से खाद्यान्न मिलता रहा है।

योजना को आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं

सरकार ने इस योजना के लिए 1.70 करोड़ की धनराशि आवंटित की थी।सरकार का दावा है कि अब तक करीब 80 करोड़ लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 30 नवंबर से आगे बढ़ाने का अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है।चूंकि अर्थव्यवस्था उबर रही है और हमारी मुक्त बाजार बिक्री योजना के तहत खाद्यान्न की बिक्री भी इस साल असाधारण रूप से अच्छा रही है। इसलिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

Exit mobile version