March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

राजस्थान की बेटी अदिति माहेश्वरी एक दिन के लिए भारत की ब्रिटिश उच्चायुक्त बनीं

राजस्थान की अदिति माहेश्वरी(20) हाल ही में एक दिन के लिए भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त बनी हैं। अदिति दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से भौतिक विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस‌ के अवसर पर प्रतिवर्ष प्रतियोगिता का होता है आयोजन

आपको बता दें कि 11 अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 2017 से प्रतिवर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता के विजेता के पास एक दिन के लिए राजनयिक मिशन का नेतृत्व करने का अनूठा अवसर मिलता है। अदिति इस प्रतियोगिता की पांचवीं विजेता हैं, जिन्हें ये तमगा मिला है। अदिति ने विजेता बनकर भारत में ब्रिटेन की शीर्ष राजनयिक के रूप में शुक्रवार को विभिन्न प्रकार की राजनयिक गतिविधियों का अनुभव किया।इस अवसर पर ब्रिटिश उच्चायुक्त ने कहा कि इस दौरान अदिति ने जहां मंत्री राज कुमार सिंह और क्वासी क्वार्टेंग के साथ भारत-ब्रिटेन एनर्जी फॉर ग्रोथ डायलॉग का भी अवलोकन किया। अदिति ने कहा कि ब्रिटेन और भारत दोनों जलवायु परिवर्तन और लैंगिक असमानता जैसे मुद्दों पर काफी काम कर रहे है। वहीं एक युवा महिला के रूप में मैं भी इस विषय पर अपने प्रयास करूंगी। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे ये अवसर मिला। मुझे उच्चायुक्त के रूप में एक इलेक्ट्रिक वाहन में इधर-उधर घूमने में भी मजा आया।