Site icon Khabribox

अल्मोड़ा के रमेश बुधानी ने पास किया शेनेगन इंटरव्यू, यहां दिखाएंगे अपने पहाड़ी तड़के का जलवा

अल्मोड़ा के मूल निवासी रमेश बुधानी को बधाई दीजिये। रमेश ने एटेम्पट में ही शेनेगन इंटरव्यू पास किया है।

होटल मैनेजमेंट की पढाई के बाद हुआ प्लेसमेंट

मिली जानकारी के अनुसार रमेश कौशल एकडेमी इंटरनेशनल रामनगर से होटल मैनेजमेंट की पढाई की है। वह जौरासी अल्मोड़ा के मूल निवासी है।रमेश यूरोप के जाने-माने पांच सितारा होटल कोरिंथिए में अपने पहाड़ी तड़के का जलवा दिखाएंगे।

अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

हाल ही में रमेश ने एमिरेट्स कलिनरी गाइड की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विभिन्न देशों से आए प्रतिभागियों को मात देकर सिल्वर मेडल जीता है। बताया है कि 2024 सत्र के लिये पंजीकरण 10 अगस्त तक रघुनाथ सिटी में खुले रहेंगे।

Exit mobile version