यहां परिवार में एक किशोर की मामूली कहासुनी हो गई जिसमें उसने नदी में छलांग लगा दी । किशोर की छलांग देख लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया और अस्पताल में भर्ती किया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया और रास्ते में ही किशोर ने दम तोड़ दिया ।
जानें पूरा मामला
परिवार में हुई मामूली कहासुनी को लेकर एक किशोर ने कोसी नदी के नए पुल से छलांग लगा दी। रात में ही लोगों ने किशोर को नदी से निकाला और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक घटना रामनगर अंतर्गत मोतीमहल निवासी 16 वर्षीय भानु कश्यप पुत्र कुंवर लाल कश्यप की बुधवार रात में करीबन दस बजे के आसपास परिजनों से कहा सुनी हो गई इस पर किशोर ने कोसी नदी पुल के ऊपर से छलांग लगा दी। लोगों ने उसे छलांग लगाता देखा तो उसे सरकारी अस्पताल लाए।युवक की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने उसे हायर सेन्टर रेफर कर दिया। अस्पताल की एम्बुलेंस कहीं अन्य जगह व्यस्त होने पर नाराजगी जताते हुए युवक के साथ आए लोग चिकित्सक व स्टाफ से अभद्रता करने लगे। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के उन्होंने शीशे फोड़ दिए। इसके बाद युवक को काशीपुर ले जाया गया। रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया।
विवाद के बाद उठाया कदम
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया बुधवार की रात करीब 10 बजे के आसपास किशोर कोसी नदी पुल के ऊपर से कूद गया था। जिसकी सूचना मिलने पर किशोर को नदी से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि किशोर का परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद उसने ये कदम उठाया । पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है।