Site icon Khabribox

रामनगर: चार वर्षीय बालक की टैंक में गिरने से मौत

रामनगर: यहां चार वर्षीय बालक की टैंक में गिरने से मौत हो गयी ।  बालक की मृत्यु के बाद से बालक के घर में कोहराम मच गया है ।

मकान के टैंक में मलवा पड़ा हुआ था

रामनगर में मोहल्ला बम्बाघेर स्थित हनुमान मंदिर होली चौक निवासी बॉबी खान उर्फ नजाकत के घर के पास में एक मकान निर्माणाधीन है।  मकान के टैंक में मलवा पड़ा हुआ था । जानकारी के अनुसार सोमवार  दोपहर साढ़े 12 बजे बॉबी खान का चार वर्षीय बेटा अयान खान गायब हो गया । जब बालक की खोजबीन की गयी तो उसकी बड़ी बहन ने टैंक के समीप बच्चे की चप्पल देखी। टैंक में अयान को पड़ा देखकर परिजनों के होश उड़ गए ।  परिजन बालक को रामनगर अस्पताल लेकर गए । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।




Exit mobile version