रामनगर से जुड़ी खबर सामने आई है। कॉर्बेट के धनगढ़ी व कालाढूंगी म्यूजियम के परमिटों को लेकर जरूरी खबर है।
इतने रूपये रखें
मिली जानकारी के अनुसार यह परमिट ऑनलाइन कर दिए गए है। इस संबंध में गुरुवार को विधायक दिवान सिंह बिष्ट व पार्क डायरेक्टर डॉ धीरज पांडे ने धनगढ़ी स्थित म्यूजियम में ऑनलाइन व्ययवस्था का शुभारंभ किया। बताया कि दोनों म्यूजियम में प्रत्येक व्यक्ति के लिए 100 रुपए का परमिट रखा गया है।