अल्मोड़ा से यूपी लौट रहे दो बाइक सवारों पर बाघ ने हमला कर दिया । जिसके बाद से पीछे बैठा युवक गायब है । उसकी तलाश की जा रही है ।
उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा में घूमने आये हुए थे दोनों युवक
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार की है ।यूपी अमरोहा निवासी अफज़ल और अनस उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा में घूमने आये हुए थे। वह शनिवार की सुबह अल्मोड़ा से यूपी की ओर रास्ता लगे थे । और रामनगर के मोहान के पास रात साढ़े आठ बजे बाघ ने दोनों पर हमला कर दिया । जिससे वह सड़क किनारे गिर गए और पीछे बैठे युवक को बाघ जंगल की ओर खींच ले गया । जबकि बाइक चला रहा युवक सकुशल है । आस पास के लोगों ने जब देखा तो शोर किया । इसके बाद विभाग व कॉर्बेट की टीमें मौके पर पहुंच गए। रामनगर व अल्मोड़ा पुलिस की टीमों ने भी पहुंच कर युवक की तलाश की। जंगल मे सर्च ऑपरेशन के दौरान वन विभाग की टीम को मोबाइल फोन और खून से सना तौलिया बरामद हुआ है। युवक की तलाश की जा रही है।