Site icon Khabribox

रामनगर: आगामी 25 ओर 26 नवम्बर को आयोजित होगा विधि महोत्सव, समाजसेवा में कार्यरत 25 सोसायटी को किया जाएगा सम्मानित

रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन रामनगर की एक बैठक बीते कल बुधवार को आयोजित हुई। यह बैठक पूरन चंद्र पाण्डे की अध्यक्षता में और महासचिव गौरव गोला के संचालन में सम्पन्न हुई।

लिया यह निर्णय

इस बैठक में आगामी 25 ओर 26 नवम्बर को विधि महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें 25 नवम्बर को रामनगर में समाजसेवा में कार्यरत 25 सोसायटी को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। वही 26 नवंबर को संविधान दिवस पर रामनगर में  25 वर्ष से ज्यादा विधि व्यवसाय एवम लेखांकन का कार्य करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ताओं और सीए सदस्यों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

यह 25 सोसाइटी शामिल

25 सोसाइटी में रामनगर में कार्यरत दया फाउंडेशन, हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन, वन स्टेप एंड बी प्राउड, सेव द स्नेक , इंटरनेशनल पायनियर संस्था, नेकी की दीवार , कल्पतरू वृक्ष मित्र , स्वर साधना समिति , समन्वय सांस्कृतिक समिति , हरि शरणम् समिति , पर्वतीय सभा लखनपुर, शांतिकुंज कल्याण समिति , ओम साईं कम्प्यूटर एंड एजुकेशनल सोसायटी, भारत विकास परिषद, जीवनधारा सोसाइटी, श्री महादेव गौ रक्षा समिति, देवभूमि मीडिया क्लब , उम्मीद की किरण, आरिश सिद्दीकी ब्लड डोनेशन एनिटाइम, दीपक कुमार डीसी, पुष्कर सोसाइटी, वत्सल फाउंडेशन, नारी शक्ति एवम बाल विकास जन जागृति समिति,आत्मा निर्भर मानव विकास संस्था ओर कैप्टन बिशन सिंह चन्द्र देवी मेमोरियल सोसाइटी शामिल हैं ।

रहें मौजूद

इस बैठक में अध्यक्ष पूरन चंद्र पाण्डे महासचिव गौरव गोला, बालम सिंह राणा , फिरोज अंसारी, प्रबल बंसल, मनु अग्रवाल, विशाल रस्तोगी,गुलरेज रजा, नावेद अख्तर सैफी, लइक अहमद , मनोज बिष्ट, भोपाल रावत, राकेश राही, मनोज अग्रवाल, बलविंदर कोहली, जीशान मालिक वरिष्ठ सीए कपिल गोयल, सलिल गुप्ता सहित कई अधिकता और सीए मौजूद रहे।

Exit mobile version