Site icon Khabribox

रामनगर: नशे के दलदल में फंस रहें युवा, पुलिस ने गांजे के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा मुख्यमंत्री महोदय के वर्ष 2025 तक “नशा मुक्त देवभूमि” अभियान के सफल बनाने हेतु जनपद में चलाई जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार सैनी के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में स्थानीय पुलिस टीम तथा ए0आर0टी0ओ0 संदीप वर्मा द्वारा सघन वाहन चैकिंग के दौरान पी0डब्लू0डी0 तिराहा पम्पापुरी से 200 मी0 आमडण्डा की तरफ पुख्ता सड़क से 01 व्यक्ति रिजवान पुत्र फरगून नि0 मौहल्ला सजन शाहाबाद रामपुर उ0प्र0 हाल पता शक्तिनगर पूछड़ी रामनगर को 07.168 किग्रा अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर थाने पर 8/20 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में बताई यह बात

पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया कि मै गांजा पीता हू तथा ये गांजा मे सराईखेत से कम दामो में लेकर आता हूँ औऱ यहाँ अधिक पैसो मे छोटी छोटी पुड़िया में लोगों को बेचता हूँ ।

गिरफ्तारी टीम रहीं शामिल

 1.  व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल 
  1. उ0नि0 जोगा सिंह
  2. कानि0 बिजेन्द्र गौतम
  3. रि0का0 रोहित कुमार
Exit mobile version