Site icon Khabribox

रानीखेत: व्यापार मंडल ने गोल्फ ग्राउंड को नियमित खोलने की उठाई मांग, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट से पर्यटन संबंधी मूलभूत सुविधाएं विकसित करने का आग्रह

नगर के नैसर्गिक सौंदर्य से समृद्ध, प्रमुख पर्यटक स्थल गोल्फ ग्राउंड का मुद्दा केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के समक्ष भी उठा। बीते शुक्रवार को अजय भट्ट के रानीखेत आगमन पर नगर व्यापार मंडल के शिष्टमंडल ने उनसे मुलाकात कर गोल्फ के दक्षिणी हिस्से को सैलानियों, आम जनता के लिए नियमित खोलने की मांग उठाई। रानीखेत के सौंदर्यीकरण, पर्यटन संबंधी मूलभूत सुविधाएं विकसित करने का भी आग्रह किया।

रानीखेत के पर्यटन व व्यवसाय पर बेहद विपरीत प्रभाव पड़ा

     रक्षा राज्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन व्यापार मंडल ने कहा कि सेना की ओर से गोल्फ कोर्स को विगत कुछ सालों से पर्यटकों, आम लोगों के लिए बंद किए जाने से रानीखेत के पर्यटन व व्यवसाय पर बेहद विपरीत प्रभाव पड़ा है। वर्तमान में गोल्फ को प्रतिदिन दो घंटे तक खोला जा रहा है, लेकिन ये अवधि नाकाफी होने से इसका पूरा लाभ सैलानियों को नहीं मिल पा रहा। गोल्फ के दक्षिणी भाग को पर्यटकों, आम लोगों के लिए पूर्णतया खोलने का आग्रह किया।

पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह

साथ ही व्यापार मंडल ने  पर्यटन नगरी रानीखेत में पर्यटन कोष से सौंदर्यीकरण तथा पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया।

ये रहे शामिल

ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष चौधरी, उपाध्यक्ष दीपक पंत, महासचिव संदीप गोयल, महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, उपसचिव विनीत चौरसिया, कोषाध्यक्ष भुवन पांडे, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी शामिल रहे।

Exit mobile version