Site icon Khabribox

रानीखेत: चुनाव के उड़न दस्ते ने प्रेशर कुकर से लदा पिकअप पकड़ा, किया पुलिस के सुपुर्द


उत्तराखंड में जल्द विधानसभा के चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर प्रशासन भी सतर्क है। वही विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रशासन की उड़न दस्ते सक्रिय हो गए हैं।

वाहन से 530 प्रेशर कुकर लदे हुए मिले

रानीखेत में गुरुवार की देर रात करीब 12.30 बजे प्रशासन के उड़न दस्ते ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हल्द्वानी की तरफ से आ रहे एक पिकअप वाहन को रोकर उसकी तलाशी ली। तलाशी में वाहन में तीन लीटर के 530 प्रेशर कुकर लदे हुए मिले। जिस पर चालक लाए जा रहे माल से संबंधित जीएसटी व अन्य बिल चालक नहीं दिखा सका। हालांकि वाहन में किसी तरह की प्रचार सामग्री अथवा प्रेशर कुकरों में पार्टी, व्यक्ति विशेष से संबंधित कोई स्टीकर आदि नहीं लगे थे। लेकिन कुकरों को जिले के किसी विधानसभा क्षेत्र में चुनावों में मतदाताओं को वितरित किए जाने की आशंका के आधार पर भी जांच की जा रही है।

पुलिस के सुपुर्द-

वही उड़नदस्ता टीम ने प्रेशर कुकर से लदे एक पिकप वाहन को पकड़कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

Exit mobile version