Site icon Khabribox

रानीखेत: सेना का वाहन गिरने से चार जवान शहीद, दो कुमाऊं रेजीमेंट के,एक रानीखेत तो एक रामनगर का निवासी

एक बेहद दुखद खबर सामने आई है।  जिसमें एक सेना का वाहन खाई में गिर गया, जिसमें 4 जवान शहीद हो गए हैं।  ये दुखद खबर सिक़्किम से सामने आई है।

4 जवान हुए शहीद-

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिक्किम में सेना का वाहन खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में चार जवान शहीद हो गए, जिसमें दो जवान कुमाऊं रेजिमेंट की 7बटालियन के हैं। इसमें भी एक बृजेश रौतेला रानीखेत के ताडी़खेत विकासखंड का बताया गया जिनका परिवार कुछ समय पहले लालकुर्ती राय इस्टेट रानीखेत में रहता था,जबकि दूसरा जवान हिमांशु नेगी रामनगर जिला नैनीताल का रहने वाला था।

गाँव में शोक की लहर-

इस दुःखद घटना की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है। वही शहीद जवानों के घर में सभी लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। वही गाँव में भी शोक की लहर है।

Exit mobile version