कोतवाली रानीखेत में मोबाइल फोन गुम हो जाने के संबंध में 3 युवकों द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी,जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सर्विलांस सेल की सहायता से गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर शिकायतकर्ताओं को सुपुर्द कर दिए।
शिकायतकर्ताओं ने पुलिस का आभार व्यक्त किया
जानकारी के मुताबिक पूरन जोशी निवासी सरना गार्डन रानीखेत ने अपना मोबाइल फोन आईटेल और सोनू कुमार निवासी माल रोड रानीखेत ने अपना मोबाइल रियलमी, दर्शन सिंह निवासी मछखाली रानीखेत ने अपना मोबाइल फोन एम आई 7 प्रो0 गुम होने के सम्बन्ध में कोतवाली रानीखेत में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरक्षी कमल गोस्वामी द्वारा सर्विलांस सेल में नियुक्त का0 मोहन बोरा की सहायता से लोकेशन के आधार पर गुमशुदा उक्त मोबाइल फोन बरामद कर शिकायतकर्ताओं के सुपुर्द किए गए। अपने खोए हुए मोबाइल प्राप्त कर शिकायतकर्ताओं द्वारा अल्मोड़ा पुलिस एवं आरक्षी कमल गोस्वामी का आभार प्रकट किया गया।