Site icon Khabribox

रानीखेत: नौसेना में लेफ्टिनेंट बने रानीखेत के शिवांग पांडे


रानीखेत के नगर के चिलियानौला, मालरोड निवासी शिवांग पांडे नौसेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। उन्होंने नौसेना में अफसर बनकर नगर व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। केरल के एजीमाला में 27 नवंबर को पासिंग आउट परेड के बाद शिवांग को नौसेना में कमीशन किया गया।

क्षेत्र में खुशी की लहर-

शिवांग पांडे मूलरूप से तहसील के ग्राम जखोली निवासी तथा वर्तमान में मालरोड, चिलियानौला रानीखेत में रहने वाले है। शिवांग के पिता रमेश चंद्र पांडे एलआईसी रानीखेत में मुख्य बीमा सलाहकार हैं, जबकि माता मीना पांडे कॉनोसा कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षिका हैं। शिवांग की छोटी बहन समृद्धि पांडे आर्मी पब्लिक स्कूल में 9वीं की छात्रा हैं। शिवांग की प्राथमिक शिक्षा बुलबुल नेस्ट मालरोड, माउंट सिनाई और आर्मी पब्लिक स्कूल से हुई। उसके बाद उनका चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए हुआ। अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, मामा प्रदीप चंद्र पांडे, शिक्षक दीपक कांडपाल सहित परिजनों को दिया है।

Exit mobile version