Site icon Khabribox

उत्तराखंड में पहली बार दिखा दुर्लभ प्रजाति का इंडियन वुल्फ

उत्तराखंड में पहली बार दुर्लभ प्रजाति का भारतीय भेड़िया (इंडियन वुल्फ) दिखा है । यह राजाजी टाइगर रिजर्व की बेरीवाड़ा रेंज के  कैमरा ट्रैफ में कैद हुआ  है। यह पहली बार है जब राज्य में इंडियन वुल्फ दिखा है ।वहीँ पहली बार राज्य में पहली बार दिखे जाने पर वन्यजीव विशेषज्ञ और वन विभाग के अधिकारी इनको लेकर काफी उत्साहित हैं।

वन्यजीव विशेषज्ञ,  वन विभाग की टीम में उत्साह

राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डीके सिंह ने बताया कि भेड़िए दो प्रकार के होते हैं,एक तो इंडियन वुल्फ और दूसरा हिमालयन या तिब्बतन वुल्फ । इंडियन वुल्फ कम ऊंचाई पर पाया जाता है।  और यह वाइल्ड लाइफ के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह अब तक राज्य में नहीं देखा गया था । राजाजी टाइगर रिजर्व में ये पहली बार दिखा। इसे देखकर सभी वन्यजीव विशेषज्ञ और वन विभाग के अधिकारीयों में काफी उत्साह हैं ।

Exit mobile version