Site icon Khabribox

राहत की खबर: अल्मोड़ा में आज 03 कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने, अब तक 11659 मरीज स्वस्थ होकर गए घर।

अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण में गिरावट आने लगी है। हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब कम होता जा रहा है । जिसके बाद अल्मोड़ा में अब तक कोरोना के कुल 11846 मामले सामने आए हैं।

आज जिलेभर से 03 में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि-

आज गुरूवार को जिलेभर में रिकॉर्ड 03 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अल्मोड़ा में अब कोरोना का असर कम होने लगा है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है। 

जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार आज इतने मामले आए सामने-

इन जगहों से आए कोरोना संक्रमण के मामले-

जिसमें ब्लॉक भैसियाछाना 02 एवम अल्मोड़ा से 01 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

जिले में एक़्टिव केस पहुंचे 48-

अल्मोड़ा में अब कुल एक्टिव मामले 48 पहुंच गये है। जबकि अब तक 139 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।

कोरोना संक्रमण को दी मात-

कोरोना संक्रमित मरीजों में अब तक 11659 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।

Exit mobile version