March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

यहां अंग्रेजी बोलने पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट के पोते को कुत्तों से कटवाया, जानें पूरा मामला

आज‌ हम आपको एक घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक युवक को अंग्रेजी बोलने की सजा दी गई। यह मामला दिल्ली से सामने आया है। यहां देहरादून के रहने वाले युवक को कुत्ते से कटवाया गया।

इंग्लिश बोलने पर कुत्ते से युवक को कटवाया-

जानकारी के अनुसार देहरादून के रहने वाले पूर्व लेफ्टिनेंट सीवी बहादुर के पोते अंशुमन थापा को दिल्ली में कुत्ते से कई बार कटवाया गया। अंशुमन थापा का आरोप है कि 6 मई की रात को कैफ नाम के व्यक्ति ने कुत्ते से उन पर हमला करवाया है। वो भी एक दो बार नहीं, बल्कि 3 से 4 बार हमला करवाया गया। जिस पर कुत्ते के हमले से अंशुमन बुरी तरह घायल हो गए। युवक ने बताया कि उसका कुसूर सिर्फ इतना था कि वो दुकानदार से इंग्लिश में बात कर रहा था। तभी अपना कुत्ता घुमा रहा कैफ नाम का युवक भी वहां पहुंचा। कैफ अंशुमान से कहने लगा कि इंग्लिश में क्या बात कर रहे हो, क्या तुम नेपाली हो? अंशुमन ने बताया कि वो देहरादून का रहने वाला है। इसके बाद कैफ ने अंशुमन से बहस करनी शुरू कर दी। कैफ ने अंशुमन के साथ बदतमीजी करते हुए उसका कॉलर पकड़ लिया। तभी कैफ के कुत्ते ने भी अंशुमन के पैर में काट लिया। कैफ ने अपने कुत्ते को रोकने के बजाए उसे अंशुमन को काटने के लिए उकसाया। जिसमें कुत्ते ने युवक को बुरी तरह घायल कर दिया। अंशुमन ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।