Site icon Khabribox

ऋषिकेश: हेंवल नदी पार करते समय पानी के तेज बहाव की चपेट में आया युवक, हुई मौत

उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। जिससे खतरा भी बढ़ रहा है। वही लगातार हो रही भारी बारिश से नदियों और नालों का पानी भी उफान पर है, जिससे लोगों की जान को भी खतरा बन रहा है। वही ऋषिकेश से जुड़ा एक मामला सामने आया है।

हेंवल नदी में बहा किशोर-

जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के नरेंद्रनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पसर में हेंवल नदी में एक 17 साल का किशोर बह गया। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम ढाईकला (डिंडोली) निवासी वीरेंद्र सिंह (17 वर्ष) पुत्र रणवीर सिंह घर से अपनी बहन के साथ सामान लेने के लिए दुकान जा रहा था तभी नदी पार करते समय किशोर नदी के तेज बहाव में बह गया।

घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर आगे मिला किशोर का शव-

इस घटना की जानकारी के बाद ग्रामीण लोग घटनास्थल पर पंहुचे और किशोर की खोजबीन की। वही सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पंहुची। जहां किशोर का शव घटनास्थल से 1 किलोमीटर आगे मिला।

Exit mobile version