Site icon Khabribox

बागपत में सड़क हादसा: उत्तराखंड पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 1 जवान की मौत, अन्य 4 घायल

उत्तर प्रदेश से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां उत्तरप्रदेश के बागपत में देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।

पुलिस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त-

जानकारी के अनुसार हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी मनीष मिश्रा ने बताया कि उत्तराखंड के नैनीताल से पांच पुलिसकर्मी तीन कैदियों को पेश करने के लिए हरियाणा गए थे। जिसके बाद अदालत में कैदियों की पेशी होने के बाद बागपत के रास्ते उत्तराखंड लौट रहे थे। तभी पीछे से एक ट्रक ने पुलिसकर्मियों की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण यह हादसा हो गया। इस हादसे में उत्तराखंड पुलिस के एक जवान की मौत हो गई जबकि 4 पुलिसकर्मी घायल हो गये। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है।

तलाश में जुटी पुलिस-

इस हादसे के बाद एक्शन लेते हुए पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है । वही चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version