April 18, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

दशहरा पर उत्तराखंड और नेपाल के लिए किया जाएगा रोडवेज की एसी बसों का संचालन

देश में कोरोना काल के शुरू होने के साथ ही एसी बसों और ट्रेनों पर रोक लगा दी गयी थी। अब जैसे जैसे कोरोना के केस कम हो रहे है वैसे वैसे परिवहन विभाग फिर से पटरी पर आने लगा है। इसी बीच रोडवेज ने दशहरा के त्योहार पर उत्तराखंड और नेपाल के लिए एसी बसों का संचालन शुरू करने का निर्णय किया है।

सभी बसों का संचालन लाभ और हानि की तर्ज़ पर आगे बढ़ाया जाएगा

रोडवेज बसों के संचालन के सम्बन्ध में बात करते हुए रोडवेज़ के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने कहा कि कोरोना काल में वॉल्वो और एसी बसों का संचालन बंद हो गया था और सभी बसे अनुबंधित चल रही थी। कोरोना केस कम होने से परिवहन में छूट मिलने के बाद दोबारा बसों का संचालन शुरू करने का फैसला लिया गया है। अनुमति के लिए पत्र मुख्यालय भेजा गया है। मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद दशहरा पर बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। उत्तराखंड के हरिद्वार, ऋषिकेश, देरादून और नेपाल के पोखरा और महेंद्र नगर के लिए बसों का संचालन होगा। इन सभी बसों का संचालन लाभ और हानि की तर्ज़ पर आगे बढ़ाया जाएगा।