April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

आयकर विभाग के अधिकारी बनकर आए लुटेरों ने जौहरी से लूटे 72 लाख रुपए

बुलंदशहर से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां कुछ लोगों ने आयकर अधिकारी बनकर जौहरी(jeweller) से 72 लाख रुपए लूट लिए।

आरोपियों ने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताया

जौहरी की पहचान कासगंज जिले के सहवर गेट निवासी तानाजी नाइक के रूप में हुई है। यह घटना बुलंदशहर के खुर्जा सिटी थाना क्षेत्र की है। जौहरी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह सोमवार को दिल्ली के चांदनी चौक से आभूषण खरीदने के लिए अपने दोस्त के साथ दिल्ली जा रहा था। नाइक ने कहा कि वह इस उद्देश्य के लिए 72 लाख रुपए ले जा रहा था।रास्ते में खुर्जा में अग्रवाल फ्लाईओवर के पास उनकी कार को सफेद रंग की बोलेरो कार ने ओवरटेक कर लिया। कार में बैठे आरोपी ने आयकर विभाग के अधिकारियों के रूप में खुद को पेश किया। आरोपियों ने कार सवार लोगों से कागजात व पैसों को लेकर पूछताछ शुरू कर दी।आरोप है कि एक आरोपी ने बैग से पैसे ले लिए और नाइक को उनका पीछा करने को कहा। कुछ दूर चलने के बाद आरोपी रुपए लेकर फरार हो गए। खुर्जा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। खुर्जा एसएचओ नीरज कुमार सिंह ने कहा कि हमें धोखाधड़ी का आरोप लगाने की शिकायत मिली है। हम शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर रहे हैं।