Site icon Khabribox

रूद्रपुर: मॉर्निंग वॉक पर गई किशोरी लापता, परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंप जल्द बरामदगी की मांग की

उत्तराखण्ड के रूद्रपुर से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां मॉर्निंग वॉक पर गई 17 साल की किशोरी लापता हो गई।जिसकी अभी तक कोई खबर नहीं मिली है।

पुलिस को किशोरी के लापता होने की सौंपी तहरीर-

जानकारी के अनुसार खेड़ा, वार्ड नंबर 18 रूद्रपुर निवासी अब्दुल हसन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 17 साल की पुत्री शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। जब काफी देर तक वह घर नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन देर रात तक खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली। जिस पर परिजनों ने कोतवाली में तहरीर सौंप पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए उसकी जल्द बरामदगी की मांग की है।

पुलिस ने तलाश की शुरू-

जिसके बाद पुलिस ने भी किशोरी की तलाश शुरू कर दी है और किशोरी को जल्द बरामद करने की बात कही।

Exit mobile version