Site icon Khabribox

रूस, यूक्रेन विवाद: पुतिन के आदेश के बाद यूक्रेन में बमबारी शुरू, जर्मनी ने इसे यूरोप के लिए काला दिन बताया

Pic courtesy: ANI

रूस और यूक्रेन के बीच तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही । ताजा सूत्रों से पता चला है कि यूक्रेन  में रूसी गोलाबारी से कम से कम 8 लोग मारे गए और 9 घायल हुए है।  वहीँ  राइटर्स के अनुसार रूस समर्थित अलगाववादियों का कहना है कि यूक्रेन के लुहान्स्क क्षेत्र में अब दो शहरों पर उनका नियंत्रण है । यूक्रेन की सेना ने बताया कि लुहान्स्क क्षेत्र में पांच रूसी विमानों और एक रूसी हेलीकॉप्टर को मार गिराया गया है ।

पुतिन के यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के ऐलान के बाद क्षेत्र में जंग शुरू

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के ऐलान के बाद क्षेत्र में जंग शुरू हो चुकी है। यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कुछ शहरों में धमाकों की भी खबरें सामने आयी हैं। इस बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है। यूक्रेन ने कहा है कि उसने रूस के पांच प्लेन और एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की ओर से ये जानकारी दी गई है। बताया गया है कि ये कार्रवाई पूर्वी यूक्रेन में की गई है। वहीं, दूसरी ओर रूस की ओर से दावा किया गया है कि उसने यूक्रेन के एयरबेस, एयरडिफेंस को तबाह कर दिया है।

भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में रह रहे भारतीयों से शांति बनाए रखने और सुरक्षित रहने की सलाह

यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में रह रहे भारतीयों से शांति बनाए रखने और सुरक्षित रहने की सलाह दी है। दूतावास ने परामर्श जारी कर कहा यूक्रेन की स्थिति बेहद नाजुक है। यूक्रेन में भारत के दूतावास ने 24 घंटे काम करने वाली आपातकालीन हेल्पलाइन भी स्थापित की है।

व्लादिमीर पुतिन के आदेश के बाद यूक्रेन में बमबारी शुरू.

रूस की ओर से सैन्य कार्रवाई की घोषणा के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में हवाई हमले से चेताने के लिए  साइरन बजाया गया ।
जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्त्स ने कहा, “इस मुश्किल घड़ी में जर्मनी की यूक्रेन के साथ पूरी एकता है.”
शॉल्त्स ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की से फोन पर हुई बातचीत में इसे यूक्रेन के लिए खौफनाक और यूरोप के लिए एक काला दिन बताया है ।

यूक्रेन की स्थिति बेहद नाजुक

यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में रह रहे भारतीयों से शांति बनाए रखने और सुरक्षित रहने की सलाह दी है। दूतावास ने परामर्श जारी कर कहा यूक्रेन की स्थिति बेहद नाजुक है। यूक्रेन में भारत के दूतावास ने 24 घंटे काम करने वाली आपातकालीन हेल्पलाइन भी स्थापित की है।
यूक्रेन में मौजूदा हालात को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष का टोल फ्री फोन नम्बर 1800118797 है।  किसी भी सहायता के लिए इन फोन नंबरों पर भी सम्पर्क किया जा सकता है +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905 ।।

Exit mobile version