उत्तराखंड के चम्पावत के सचिन बोहरा को स्वर्ण पदक जीता है। रांची में 16 और 17 अप्रैल को आयोजित हुई 9 वीं इंडियन ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के सचिन ने यह पदक जीता है।
खिलाड़ियों को दी बधाई-
इस चैंपियनशिप में उत्तराखंड के एथलीट्स ने एक स्वर्ण, चार कांस्य पदक के साथ कुल 5 मेडल प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है । जिस पर उत्तराखंड एथलेटिक्स सचिव केजेएस कलसी ने विजेता खिलाड़ियों व उनके कोच को बधाई दी है।