Site icon Khabribox

दुखद: दुनिया को अलविदा कह गए पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कोच अंशुमन गायकवाड़, शोक की लहर

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। क्रिकेट जगत से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है।

निधन पर जताया शोक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टीम इंडिया के कोच रहे अंशुमान गायकवाड़ का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहें थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पिछले काफी वक्त से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे और लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। लंदन में इलाज के बाद वह पिछले महीने ही देश वापस लौटे थे। जो मुंबई के अपने घर में रह रहे थे। यहीं बुधवार 31 जुलाई को इस बीमारी से उनका निधन हो गया। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत अन्य खिलाड़ियों ने दुख जताया है।

शानदार क्रिकेट करियर

अंशुमान गायकवाड़ का जन्म 23 सितंबर 1952 को मुंबई में हुआ था। अंशुमान गायकवाड़ ने 1974 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 1975 से 1987 के बीच भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। उनका क्रिकेट करियर शानदार रहा। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद उन्होंने टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली। वो 1998 में टीम इंडिया के हेड कोच बने थे और 2000 तक इस पद पर बने रहे थे।

Exit mobile version