Site icon Khabribox

संवेदना संस्था ने पीएमश्री जीजीआईसी लोहाघाट में लगाई एक दिवसीय कार्यशाला, विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने के साथ बताया इसका खास उद्देश्य

लोहाघाट में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। यह कार्यशाला चंपावत जनपद के लोहाघाट ब्लॉक के पीएमश्री जीजीआईसी लोहाघाट में आयोजित हुई।

सुभारती भारतीय विज्ञान मीडिया नेटवर्क विस्तार एवं सुधरीकरण विषय पर लगाई कार्यशाला

जो संवेदना संस्था ने सुभारती भारतीय विज्ञान मीडिया नेटवर्क विस्तार एवं सुधरीकरण विषय पर लगाई। इस एक दिवसीय कार्यशाला में स्कूल की प्राचार्य मीरा पांडे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं कार्यक्रम का संचालन गोविंद चिलवाल ने किया। कार्यक्रम में संदर्भ व्यक्ति के रूप में राहुल जोशी मौजूद रहे। बताया कि भारत सरकार के राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद द्वारा संचालित एवं वित्तपोषित तथा संवेदना संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञानिक दृष्टिकोण और जागरूकता को बढ़ावा देना है।

साझा किए विचार

इस संदर्भ व्यक्ति राहुल जोशी द्वारा शैक्षिक प्लेटफार्म, ऑनलाइन कक्षाएं, सोशल मीडिया, पेशेवर नेटवर्किंग साइट्स, मेंटोरशिप प्रोग्राम, छात्र संगठन, कार्यशाला और सेमिनार, ऑनलाइन फोरम व डिस्कशन ग्रुप, इंटर्नशिप और वर्क एक्सपीरियंस प्रोग्राम, वर्चुअल विज्ञान प्रयोगशालाओं, विज्ञान मेलों और मीडिया जागरूकता आदि विभिन्न विषयों पर छात्रों से अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान छात्रों द्वारा भी विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी गई और छात्रों को संस्था द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

हुई शामिल

इस कार्यक्रम में प्राचार्य मीरा पांडे, संवेदना संस्था की ओर से राहुल जोशी, गोविंद चिलवाल और जीजीआईसी लोहाघाट के कई शिक्षकों और छात्र छात्राएं शामिल हुई।

Exit mobile version