Site icon Khabribox

बच्चों से भरी स्कूल बस तालाब में पलटी, ड्राइवर मौके से फरार

उत्तरप्रदेश: आगरा जिले के पिनाहट गांव में एक बड़ा हादसा टल गया। जहां बच्चों से भरी हुई स्कूल बस तालाब में पलट गई गनीमत यह रही कि किसी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और जान-माल की कोई हानि नहीं हुई।

पुल तक पानी भर जाने से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक बस में 40 बच्चे सवार थे। घटना के बाद बच्चों को चिल्लाता देख गांव के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े जिसके बाद लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकला। इस घटना में किसी भी बच्चे के मरने की खबर नहीं है, लेकिन कुछ बच्चों को चोट आई हैं। घटना शुक्रवार के सुबह की जब बच्चों से भरी बस तालाब के पुल से जा रही थी। तभी ये हादसा हो गया। गांव के लोगों ने बताया कि तालाब का पानी ऊपर तक आ गया था। बस ड्राइवर को अंदाजा नहीं लगा, उसे लगा कि बस पुल के ऊपर से जा रही है,लेकिन पानी के कारण उसे समझ नहीं आया। जिसके बाद बस पलट गई। वहीं, मौके से बस ड्राइवर भाग निकला,लेकिन चीखपुकार के कारण गांव वालों ने मदद की और सभी बच्चों को सही सलामत बाहर निकल लिया गया।

Exit mobile version