Site icon Khabribox

धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने अन्न अभियान के तहत माट, मटेना और गधोली ग्राम सभाओं में जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया

कोरोनाकाल की दूसरी लहर में लॉकडाउन के चलते हैं कई परिवारों की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण रोजी-रोटी का संकट आन पड़ा है।
विगत माह से धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा प्रत्येक जरूरतमंद के द्वारा अन्य अभियान के तहत अनेकों जरूरतमंदों परिवार के पास राशन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

जरुरत मंदों को राशन वितरित किया गया

इसी क्रम में ग्रामसभा माट के उपप्रधान मोहन सिंह मेहरा,मीना मेहरा,हेमंत बिष्ट, पान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में ग्राम सभा माट,मटेना,गधोली के अत्यंत जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया।

धर्मनिरपेक्ष युवा मंच हर जरूरतमंद के साथ खड़ा होगा

मंच संयोजक विनय किरौला ने बताया कि हर घर अन्न अभियान के तहत मंच द्वारा विगत माह से अत्यंत जरूरतमंद परिवार जो राशन कार्ड से वंचित हैं अथवा कोरोनाकाल में रोजगार विहीन हो चुके हैं उन अत्यंत जरुरतमंद परिवारों को मंच के समन्वयकों व कार्यकर्ताओं द्वारा राशन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। तथा जब तक परिस्थितियां सामान्य ना हो जाये तब तक धर्मनिरपेक्ष युवा मंच हर जरूरतमंद के साथ खड़ा रहेगा।

यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला,मीडिया समन्वयक मयंक पंत,हवालबाग ब्लॉक समन्वयक एवं उपप्रधान माट मोहन सिंह मेहरा,पवन मुस्यूनी, सुंदर लटवाल, राजेंद्र लटवाल,मनीष भाकुनी, हेमंत बिष्ट,पूरन भंडारी,दीपा नयाल,नीमा मेहरा,हेमा मेहरा,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version