सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ करेंट अफेयर्स से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।
♐♐देखें इन प्रश्नों के उत्तर
📗📗नवीनतम ICC महिला वनडे रैंकिंग में किस भारतीय महिला खिलाड़ी को दूसरी रैंक मिली है?
(A) अमनजोत कौर
(B) दीप्ति शर्मा
(C) रेणुका सिंह
(D) शैफाली वर्मा
उत्तर- दीप्ति शर्मा
📘📘हिज्बुल्लाह के नए प्रमुख कौन होंगे?
(A) नईम कासिम
(B) हसन नसरूल्लाह
(C) अली ख़ामेनेई
(D) मोहम्मद हैदर
उत्तर- नईम कासिम
📗📗भारतीय रेलवे ने तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किस देश के साथ समझौता किया है?
(A) जर्मनी
(B) स्पेन
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) स्विट्जरलैंड
उत्तर- स्विट्जरलैंड
📘📘नागरिक पंजीकरण प्रणाली (CRS) मोबाइल ऐप किसने लॉन्च किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) राजनाथ सिंह
(D) अनुराग ठाकुर
उत्तर- अमित शाह
📗📗भारत ने किस देश को मानवीय सहायता के रूप में जीवन रक्षक और कैंसर रोधी दवाईयों सहित लगभग 30 टन चिकित्सा आपूर्ति की दूसरी खेप भेजी है?
(A) यूक्रेन
(B) ईरान
(C) फिलिस्तीन
(D) लेबनान
उत्तर- फिलिस्तीन