Site icon Khabribox

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर से तीन साल के लिए बढ़ाने की मंजूरी,रिजर्व बैंक के गवर्नर पद पर पांच वर्ष से अधिक सेवा देने वालों में यह लोग हैं शामिल

सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास का कार्यकाल आगामी 10 दिसंबर से तीन साल के लिए बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने यह मंजूरी दी है। अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करने पर वह केंद्रीय बैंक के दूसरे सबसे लंबे कार्यकाल वाले गवर्नर बन जाएंगे।

11 दिसंबर, 2018 को रिजर्व बैंक का 25वां गवर्नर नियुक्त किया गया था

गवर्नर शक्तिकांत दास को 11 दिसंबर, 2018 को रिजर्व बैंक का 25वां गवर्नर नियुक्त किया गया था। उन्हें तीन वर्ष के लिए नियुक्त किया गया था। दास को उनके पूर्ववर्ती उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफा देने के बाद रिजर्व बैंक की कमान सौंपी गयी थी। गुरूवार को एक आधिकारिक आदेश में कहा गया कि सरकार दास को रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में पुन: नियुक्त कर रही है। उनकी नियुक्ति 10 दिसंबर, 2021 के बाद से तीन वर्ष के लिए की जा रही है। इसका मतलब है कि वह दिसंबर 2024 तक केंद्रीय बैंक की कमान संभालेंगे।

पांच वर्ष से ज्यादा समय तक रिजर्व बैंक के गवर्नर पद पर सेवा देने वालों में यह लोग हैं शामिल

पांच वर्ष से ज्यादा समय तक रिजर्व बैंक के गवर्नर पद पर सेवा देने वालों में बिमल जालान (नवंबर 1997 से सितंबर 2003), जेम्स टेलर (जुलाई 1937 से फरवरी 1943), बी पी भट्टाचार्य (मार्च 1962 से जून 1967), और सी डी देशमुख (अगस्त 1943 से जून 1949) शामिल हैं।

Exit mobile version