Site icon Khabribox

अल्मोड़ा:श्री शिरडी साईं कृपा धाम में इस दिन होगा होली बैठक का आयोजन,कमेटी ने किया सभी श्रद्धालुओं से उपस्थित होने का आग्रह

होलीकोत्सव को लेकर नगर में उत्साह का माहौल बना हुआ है।  नगर के अलग- अलग मोहल्लों में सभी महिलाओं द्वारा होली का आयोजन किया जा रहा है । इसी बीच शिरडी साईं कृपा धाम, पूर्वी पोखरखाली, अल्मोड़ा में महिला होली का आयोजन किया जाएगा। 

28 फरवरी 2023 दिन मंगलवार को आयोजित होगी होली बैठक

दिनांक  28 फरवरी 2023 दिन मंगलवार को दोपहर 3.00 बजे से श्री शिरडी साईं कृपा धाम, पूर्वी पोखरखाली, अल्मोड़ा में महिला होली का आयोजन किया गया है ।जिसमें  श्री शिरडी सांई कृपाधाम समिति ने सभी श्रद्धालुओं और  माताओं और बहनों से उपस्थित होने का आग्रह किया है।  साथ ही विगत वर्ष की भांति प्रतिभागी माताओं और बहिनों को सांई महाराज के प्रसाद स्वरूप सूक्ष्म भेंट भी उपहार में दिये जाने का प्रावधान रखा गया है ।

कमेटी ने  सभी से किया अनुरोध

कमेटी ने  सभी से अनुरोध किया है कि कृपया सांई मंदिर परिसर में सपरिवार उपस्थित होकर  महिला होली में अपनी भागीदारी दर्ज करते हुए पारम्परिक कुमांऊनी होली का आनन्द उठायें ।
               

Exit mobile version