सोमेश्वर विधायक व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के प्रयासों से स्वीकृत स्याहीदेवी मंडल क्षेत्र के अंतर्गत कठपुड़िया-बग्सर मोटर मार्ग और मजखाली क्षेत्र के तल्ली रियूनी-लवासी (क्वैराला) मोटर मार्ग का बुधवार को विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी ने कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता की मौजूदगी में भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सड़क के शुभारंभ से उत्साहित ग्रामीणों ने मंत्री रेखा आर्या का आभार जताया।
2 किलोमीटर तल्ली रियूनी-लवासी (क्वैराला) मोटर मार्ग की मांग लंबे समय से मांग कर रहे थे
1.5 करोड़ की लागत से बनने वाले 3 किलोमीटर कठपुड़िया-बग्सर मोटर मार्ग और 88.47 लाख की लागत से बनने वाले 2 किलोमीटर तल्ली रियूनी-लवासी (क्वैराला) मोटर मार्ग की मांग लंबे समय से मांग कर रहे थे। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए सोमेश्वर विधायक व मंत्री रेखा के प्रयासों से यह सड़क मार्ग स्वीकृत हुआ। जिसके बाद आज इन दोनों सड़क मार्ग के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। सड़क के निर्माण की खुशी जताते हुए ग्रामीणों ने विधायक रेखा आर्या का आभार जताया।
सोमेश्वर विधायक मा. रेखा आर्या अपने क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार तत्पर है
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी ने कहा कि सोमेश्वर विधायक मा. रेखा आर्या अपने क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार तत्पर है। माननीय मंत्री रेखा आर्य जब से यहाँ की विधायक है वह लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर कदम उठा रही है। चाहे वह ग्रामीण क्षेत्रो में सड़कों का जाल बिछाना हो या फिर खेल के मैदान हर जगह वह विकास की किरण पहुँचा रही है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर सोमेश्वर विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी जी, जिला पंचायत के एएमय राजेन्द्र सिंह कठायत, प्रांतीय खंड सहायक अभियंता राधिका भट्ट, स्याही देवी मंडल अध्यक्ष देवेंद्र नयाल जी, मजखाली मंडल अध्यक्ष बिशन कनवाल जी, ललित तिवारी,महेंद्र सिंह बिष्ट,भुवन काण्डपाल, हेम जोशी, एनडी जोशी,प्रकाश टम्टा, समेत क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।