अल्मोड़ा: सोमेश्वर के हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय में प्रदेश की बाल विकास मंत्री रेखा आर्या द्वारा उत्तराखंड शासन की निशुल्क इंटरनेट सेवा का उद्घाटन किया गया । इसके साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित भी किया ।
हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
महाविद्यालय में निशुल्क इंटरनेट सेवा शुरू होने से छात्र-छात्राओं को अध्ययन में सुविधा मिलेगी । इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने महाविद्यालय की समस्याओं के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । वहीँ प्राचार्य योगेश कुमार शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय शिक्षा में निरन्तर प्रगति कर रहा है । उन्होंने महाविद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की । और उन्होंने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या का हर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।
यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, महामंत्री महेश नयाल, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल जलाल, प्राध्यापक, कार्मिक आदि रहे।