April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

महात्मा गांधी की याद में ब्रिटेन में सोने चांदी का सिक्का किया गया जारी, जाने

पूरा देश दीपावली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मना रहा है। वही इसी बीच ब्रिटेन से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है।  ब्रिटेन में महात्मा गांधी के जीवन और विरासत को पहली बार एक विशेष संग्राहक सिक्के के माध्यम से याद किया जाएग। जिस पर गुरूवार को ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने यह घोषणा की।

यह होगी खासियत-

ब्रिटेन ने महात्मा गांधी को याद करते हुए एक खास सिक़्का जारी किया है। यह गोल सिक्का हिंदू त्योहार दीपावली के उपलक्ष्य पर रॉयल मिंट के संग्रह का हिस्सा होगा, जिस पर भारत का राष्ट्रीय पुष्प कमल और गांधी का एक प्रसिद्ध कोट ”मेरा जीवन ही मेरा संदेश है” अंकित है।

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने कही यह बात-

इस पर सुनक ने एक बयान में कहा, ”एक हिंदू होने के नाते दीपावली पर इस सिक्के को जारी करने पर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। महात्मा गांधी ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में एक अहम भूमिका निभाई और पहली बार किसी ब्रिटिश सिक्के के माध्यम से उनके उल्लेखनीय जीवन को स्मरण किया जाना शानदार है।”