जानें ट्रंप-मोदी मुलाकात के यह बड़े Takeaways
देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की।
डोनाल्ड ट्रंप को भारत आने का दिया न्योता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मौके पर व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम किया। साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आपके मिलकर अच्छा लगा। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को भारत आने का न्योता भी दिया है। इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर बात हुई।
जानें यह बड़ी बातें
✅✅रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से मुलाकात से पहले ही रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की थी। जो देश अमेरिकी सामान पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस देश के सामान पर उतना ही टैरिफ लगाएगा।
✅✅राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात में दोनों के बीच भारत को F-35 फाइटर जेट देने की घोषणा की है। जिसमे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत को अरबों डॉलर के सैन्य उपकरण बेचेगा।
✅✅अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि 26/11 मुंबई हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा। भारत और अमेरिका आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।
✅✅भारत और अमेरिका ने द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक दोगुने से अधिक बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा।
✅✅भारत और अमेरिका AI सेमीकंडक्टर, बायोटेक्नॉलोजी और क्वांटम में मिलकर काम करेंगे। जिस पर दोनों देशों के बीच TRUST यानी ट्रांसफॉर्मिंग रिलेशनशिप यूटिलाइजिंग स्ट्रैजिक टेक्नॉलोजी पर सहमति बनी।