Site icon Khabribox

Sports News: IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज, दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत को इतने रनों की बढ़त

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जा रहीं हैं। इसका पहला मैच शुरू हो गया है। दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।

19 सितंबर से हुआ आगाज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम लंबे समय बाद टेस्ट के लिए मैदान में उतरी है, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खेल रहीं हैं।
देखें शेड्यूल
पहला टेस्ट- चेन्नई- 19 से 23 सितंबर
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच 19 सितंबर से शुरू हो गया है। वहीं दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 81 रन बना लिए हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे। वहीं, बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी और रोहित एंड कंपनी को 227 रन की बढ़त मिली थी। अब भारत की कुल बढ़त 308 रन की हो चुकी है।

भारत टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और यश दयाल शामिल हैं।

बांग्लादेश टेस्ट टीम

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जकर अली अनिक।

Exit mobile version