March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

एसएसजे विश्वविद्यालय के शोधछात्र भर सकेंगे अपना प्री0पीएच0डी0परीक्षा आवेदन फार्म, लघुशोध प्रबंध जमा करने की तिथि भी बढ़ी

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के प्री0पीएच0डी0 पाठ्यक्रम में पंजीकृत अभ्यर्थियों के लघुशोध प्रबंध जमा करने की तिथि दिनांकः 31 जुलाई, 2021 से बढ़ाकर 15 अगस्त, 2021 (बिना शुल्क) तक विस्तारित कर दी गई है। यह जानकारी सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सुशील कुमार जोशी ने दी है।

15 अगस्त तक शोध प्रबंध जमा न कर पाने वाले विद्यार्थी 26 अगस्त तक विलंब शुल्क भरेंगे

उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक शोध प्रबंध जमा न कर पाने वाले विद्यार्थी 26 अगस्त तक विलंब शुल्क 2000रु0 के साथ अपना शोध प्रबंध जमा कर सकेंगे और जो 25 अगस्त तक भी अपना शोध प्रबंध जमा नहीं पाए, वो शोध छात्र 5 सितम्बर, 2021 तक रु0 3000 का विलंब शुल्क बैंक ड्राफ्ट के साथ विश्वविद्यालय में जमा करेंगे। उसके बाद लघुशोध प्रबंध विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

30 जुलाई दोपहर दो बजे से ऑनलाइन माध्यम से भरे जा सकेंगे

परीक्षा नियंत्रक प्रो0 जोशी ने दूसरी सूचना देते हुए बताया कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के समस्त परिसरों, संबद्ध महाविद्यालयों, संस्थानों में शैक्षिक सत्र- 2020-21 में पीएच0डी0 पाठ्यक्रम में पंजीकृत विद्यार्थियों के प्री0 पीएच0 डी0 परीक्षा आवेदन दिनांक 30 जुलाई दोपहर दो बजे से ऑनलाइन माध्यम से भरे जा सकेंगे। परीक्षा फॉर्म भरने हेतु विद्यार्थियों की पंजीकरण संख्या विश्वविद्यालय की वेबसाइट Www.ssju.ac.in
में उपलब्ध करा दी गई है।

अपना परीक्षा आवेदन फॉर्म भर सकते हैं

प्रो0 जोशी ने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के सभी शोधार्थी 30 जुलाई से 20 अगस्त  तक विश्वविद्यालय के ऑनलाईन परीक्षा पोर्टल के माध्यम से कोर्स वर्क शुल्क 2000 (दो हजार रु0 मात्र) तथा परीक्षा शुल्क 2500 (दो हजार पांच सौ) कुल 4580 (चार हजार पांच सौ अस्सी) रुपया मात्र का भुगतान कर अपना परीक्षा आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। 20 अगस्त के बाद परीक्षा आवेदन भी भरा जाना संभव नहीं हो पाएगा।