Site icon Khabribox

चीन में भूकंप के तेज झटकों से मची तबाही, 100 से ज्यादा लोगों की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। चीन से जुड़ी खबर है। उत्तर-पश्चिमी चीन में भूकंप से काफी नुकसान की खबर सामने आई है।

चीन में आया भयंकर भूकंप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर पश्चिमी चीन में सोमवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.2 थी। भूकंप की तीव्रता इतनी तेज रही कि कई इमारतें ध्वस्त होने की खबर सामने आई है। इमारतें ध्व्स्त होने की वजह से कई लोग मलबे में दब गए। इस भूकंप में 110 लोगों की मौत की खबर है जबकि, 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को चीन की सरकारी मीडिया रिपोर्ट ने यह जानकारी दी।

Exit mobile version